हैप्पी रोज डे 2022: आज 7 फरवरी को रोज डे मनाया जा रहा है 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है वैलेंटाइंस डे को प्रेमियों का दिन कहा जाता है।
प्रेमी और प्रेमिका इस दिन का पूरे साल इंतजार करते है। रोज डे अर्थात लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। प्यार और गुलाब का बड़ा गहरा संबंध है जिससे आपका रिश्ता हमेशा गुलाब की तरह महकता रहे।
मशहूर कवि से लेकर शायर तक सभी ने इजहार इश्क के लिए गुलाब का सहारा लिया है। किसी कवि ने क्या खूब कहा है कभी तो मिलेगी बाग ए हयात मैं खुशबू गुलाब खिल के हजारों गुलाब कर देगा।