भारत ने अपने ऐतिहासिक 1000वें वनडे में वेस्टइंडीज को एक तरफा अंदाज में हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है ।
सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है यहां टीम इंडिया का कोशिश रहेगा सीरीज पर कब्जा करना रहेगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने कुछ खिलाड़ियों को गैरमौजूदगी के बावजूद पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शिकस्त दी थी । भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम को 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढेर कर दिया गया था फिर 28 ओवर में ही 4 विकेट खोकर भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
खास बातें
• भारत और विंडीज टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज
• सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
• श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं भारतीय टीम
कितने बजे कितने समय शुरू होगा मैच।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम के 1:30 बजे से शुरू होगा।