propose day 2022: स्पेशल अंदाज में अपनी प्रेमिकाओं को करें प्रपोज, बनाए कुछ अच्छी यादें

फरवरी के महीने में वैलेंटाइंस वीक अर्थात लव सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है जिसे लेकर कपल्स, प्रेमी प्रेमिका काफी एक्साइटेड हैं और अपने पार्टनर के लिए 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। 
आज प्रपोज डे है और प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए के लिए बहुत ही स्पेशल अंदाज में प्रपोज करेंगे। आप सभी प्रेमी  कपल्स अपने पार्टनर के लिए कुछ रोमांटिक तरीके से अपनी प्रेमिका पार्टनर गर्लफ्रेंड को प्रपोज इस अंदाज में करें। 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है इस दिन लड़के और लड़कियां जिसे काफी पसंद करते हैं उसे अलग अलग तरीके से प्रपोज करते हैं यह दिन उसकी लाइफ में काफी अहम होता है क्योंकि इस दिन प्रेमी प्रेमिका, couples एक दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर करते हैं।
1. कहना है...कहना है ...आज तुमसे यह पहली बार तुम ही तो लाए हो जीवन में मेरे प्यार.. प्यार... प्यार... जी हां प्यार
2. दिल उनके लिए मचलता है, ठोकर खाता है और संभलता है ,किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा , दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है हैप्पी प्रपोज डे
3. थम सी जाती है उस पर धड़कने , थम सी जाती है उस पल धड़कने जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है। Happy propose day.
4. कुछ कहने को दिल करता है, इसे कहते हुए डर लगता है ,आज प्रपोज डे है, कह हीं डालते हैं, हम तुम्हें दिलो जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं... Happy propose day..